बाजपुर में अग्निपथ के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

रुद्रपुर

अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने तहसील गेट पर शांतिपूर्वक तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया। इन किसानों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस योजना को देश विरोधी, किसान विरोधी तथा युवा विरोधी बताते हुए इसको खारिज करने की मांग की। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा की अगुवाई में दर्जनों किसान एकजुट होकर तहसील कार्यालय पर पहंुचे यहां पर इन लोगों ने केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ को देश विरोधी करार देते हुए इसका विरोध किया। इसके बाद इन लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार यूसुफ अली को सौंपा। किसान नेता जगतार बाजवा ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को वापस नहीं लेती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे और संयुक्त किसान मोर्चा पूरी तरह से देश के युवाओं के साथ खड़ा है। कहा कि आर्मी में जाने वाले जवान किसानों के ही बेटे बेटियां हैं इसलिए इस युवा विरोधी, देश विरोधी, सेना विरोधी योजना का विरोध करना किसान मोर्चा की नैतिक जिम्मेदारी है। वहीं भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां से जुड़े जनकवि बल्ली सिंह चीमा ने भी एक अलग कार्यक्रम कर इस योजना के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मौके पर आप नेता सुनीता टम्टा बाजवा, माया देवी, तस्लीम जहां, दर्शन लाल गोयल, राजेंद्र सिंह बेदी, जसविंदर सिंह जस्सी, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, इंद्रजीत सिंह बंटी, दीन दयाल सिंह, हरदयाल सिंह खैरा, बिट्टू, अमरजीत सिंह, दारा दिलेर सिंह, अरुण शर्मा, आरिफ हुसैन, सुखदेव सिंह, इमरोज, योगेश सैनी, राजकिशोर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *