हिंदी को मुख्यधारा में रखना होगा : डॉ सुशील
देहरादून
गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर कन्या गुरुकुल में आयोजित हिंदी सप्ताह कार्यक्रम में प्रयास आईएएस स्टडी सर्किल के फाउंडर डायरेक्टर डॉ सुशील कुमार सिंह ने ‘प्रतियोगी परीक्षा और हिंदी’ विषय पर छात्राओं को जानकारी दी। उन्होनें कहा कि प्रतियोगिताओं ने शिक्षा को व्यवसाय बना दिया है। उन्होंने एक भाषा, विषय व माध्यम के रूप में हिंदी की दिशा व दशा को स्पष्ट किया। डॉ सिंह ने बताया कि यह बताने की जरूरत नहीं है कि हिंदी में कितनी ताकत है लेकिन हमारी शिक्षा व्यवस्था अंग्रेजी को साथ लेकर चली और हिंदी पीछे छूट गई। इस दौरान प्रो. रेनु शुक्ला, प्रो. हेमलता, डा. ऋचा सक्सेना, प्रो. निपुर, डॉ. हेमन, डॉ. नीना, डॉ निशा, डॉ सरिता, डॉ ममता, डॉ ऋचा, डॉ बबिता, डॉ रीना, डॉ सुनीति, डॉ डिमरी, सुकेश उपस्थित रहे।