पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी दी
रुड़की
पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स के लोन के लिए निकाय में कैंप का आयोजन कर निशुल्क आवेदन किए गए। योजना सहायक मौ. वसीम ने स्ट्रीट वेंडर्स को योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर 14 स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा प्रथम लोन 10 हजार और 10 स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा द्वितीय लोन 20 हजार के लिए आवेदन किया गया। इस दौरान आसिफ मोहम्मद, खुर्शीद आलम, शादाब, राकेश कुमार, देवदत्त तथा प्रदीप कश्यप, शमी, रिजवान, आशिक, शराफत, इकराम, सचिन, मुकेश आदि स्ट्रीट वेंडर्स भी मौके पर मौजूद रहे।