धूमधाम से मनाया स्कूल का वार्षिक समारोह
देहरादून। द पॉली किड्स की बंजारावाला और जोगीवाला शाखा का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस बार भक्ति रस की थीम पर बच्चों ने सरस्वती और गणेश वंदना, रामायण, महाभारत, महिषासुर मर्दिनी, भस्मासुर के साथ महाकाली और रक्तबीज की नाट्य प्रस्तुति दी। हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू और निदेशक रंजना महेंद्रू ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा। समारोह में पूर्व डीजीपी पीडी रतूड़ी, स्वामी एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक सदस्य गोविंद राम, बंजारावाला और जोगीवाला शाखा के निदेशक सिद्धार्थ चंदोला, रेणु ठाकुर, निर्देशक उदय गुजराल, समन्वयक दिव्या जैन, दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका गीतांजलि आहूजा, हरजीत सकलानी आदि मौजूद रहे।