मैदान में कोई दूसरा नजर नहीं आ रहा है: त्रिवेंद्र
हरिद्वार
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ विकास की बात की गई। कहा कि मुझे समाज के हर वर्ग का आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है। कहा कि मैदान में कोई दूसरा नजर नहीं आ रहा है। त्रिवेंद्र ने सिडकुल के निजी होटल में खिलाड़ियों के साथ विकास की बात कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कार्यक्रम में खिलाड़ियों के सामने अपनी बात रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों के विकास के लिए जो काम किया है। राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेल कोटा निर्धारित कर नौकरियां देने का काम किया है। इन सभी मुद्दो को लेकर खिलाड़ियों के साथ चर्चा हुई है। इससे पहले उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, रानी देवयानी, लव शर्मा, आशुतोष शर्मा, डॉ. विशाल गर्ग, अंकुर मित्तल, विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे।