पतंग उड़ा रहा बालक बिजली लाइन की चपेट में आने से झुलसा
रुद्रपुर। पतंग उड़ा रहा बालक बिजली लाइन की चपेट में आ गया। इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पकड़िया गांव का 11 वर्षीय शिवा शनिवार को छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान बराबर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसको नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सालय के डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि बालक 80 प्रतिशत से अधिक झुलस गया था। उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।