डीआईजी ने किया चुनाव ड्यूटी में आई एसएसबी के कैपों का निरीक्षण

रुद्रपुर। विधानसभा ड्यूटी को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से बुलाई गई एसएसबी के कैपों का डीआईजी डॉ. निलेश आनंद भरणे ने स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही एसएसबी के अधिकारियों से वार्ता कर रणनीति बनाई। इस दौरान उन्होंने जवानों से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। वहीं जवानों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधीनस्थों को आदेशित किया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना हर जवान की जिम्मेदारी है। इस दौरान डीआईजी भरणे ने बताया कि रुद्रपुर विधानसभा में वर्तमान में तीन एसएसबी की कंपनियां, पांच पीएसी कंपनियां आ चुकी हैं। इसके अलावा दो कंपनियों के आने की उम्मीद है। इसके बाद ही जवानों की अलग-अलग अतिसंवेदनशील-संवेदनशील बूथों पर तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली बार ऊधमसिंह नगर के लिए 15 आधुनिक वाहन जल्द ही मिल जाएंगे। इनको पेट्रोल कार में तब्दील किया जाएगा। आधुनिक वाहनों को सूचना मिलने के आधार मौके पर भेजा जाएगा। इसमें जीपीएस सिस्टम लगा होगा और वहां की स्थिति व सूचनाओं के आधार पर अतिरिक्त फोर्स भेजा जाएगा। यह वाहन इतने आधुनिक हैं कि अतिसंवेदनशील इलाकों में होने वाले हंगामे की रिकार्डिंग भी कर सकते हैं। इसमें एसएसबी के अलावा पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि जिलेभर में शातिर अपराधियों को भी चिह्नित किया गया है। कई लोगों पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर की कार्रवाई कर जिला बदर की कार्रवाई करवाई जा रही है। चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। इस दौरान सेंट्रल फोर्सेज के नोडल अधिकारी सीओ अमित कुमार को एसएसबी अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश दिए। इस मौके पर एसएसबी के सेनानायक डॉ. टी दोरजे, द्वितीय सेनानायक एचसी जोशी, असिस्टेंट कमांडेड दीवान सिंह, निरीक्षक राजकुमार के अलावा सीओ सदर अभय कुमार, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *