जिला बदर की कार्रवाई की
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने भदईपुरा के मन्नू शर्मा पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए जिला बदर कर दिया है। डीएम के आदेश के बाद आरोपी युवक को कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर-रामपुर यूपी बॉर्डर पर छोड़ दिया है। छह माह तक जिले में वापस आने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बताया जा रहा है कि जिला बदर किए गए आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस अभी और भी युवकों पर गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई कर सकती है।
शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस के एसएसआई सतीश कापड़ी ने भदईपुरा के रहने वाले मन्नू शर्मा को सरकारी वाहन में बैठाकर चौकी रुद्र बिलास थाना बिलासपुर-रामपुर बॉर्डर पर जाकर छोड़ा। इस दौरान पुलिस ने हिदायत दी कि चुनावी दौर में या फिर छह माह के अंदर यदि रुद्रपुर सहित जिले के किसी भी स्थान पर देखा गया तो कठोर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि जिला बदर किए गए आरोपी मन्नू पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र के 14 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची डीएम को भेज दी गई है और सभी पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। ऐसे में आरोपी मन्नू को डीएम के आदेश के बाद जिला बदर किया गया है। डीएम के आदेश आने के बाद बाकी आरोपियों को भी जिला बदर किया जाएगा, ताकि चुनावों में कोई भी अराजकता या फिर गड़बड़ी नहीं हो सके।