मानवता शर्मसार! कोरोना के डर से बीमार मां को धूप में सड़क पर छोड़ा, इलाज के दौरान मौत

कानपुर 

हजार कष्ट झेलकर हमें दुनिया में लाने वाली मां, लाखों मुसीबतों का सामना कर हमें पाल पोसकर बड़ा करने वाली मां का एहसान कोई जिंदगी भर नहीं चुका सकता. लेकिन कहते हैं न, कलियुग में कोई किसी का अपना नहीं होता. इस बात को सच करते हुए कानपुर से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है. यहां कोरोना पॉजिटिव होने के शक में एक शख्स ने अपनी मां को घर से निकाल दिया. महिला की मौत हो गई. आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि यह महिला किसी अनपढ़ या गरीब घर से नहीं आती थी, बल्कि कुछ साल पहले स्वर्ग सिधार चुके लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी थी।
कानपुर की सड़क पर पड़ी एक बुजुर्ग महिला की सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डाक्टरों के अथक प्रयासों के बाद भी महिला को बचाया न जा सका. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला के घर के बारे में पता लगा, फिर जो जानकारी मिली उसे जानकर आपके भी आंसू निकल आएं…
62 साल की बुजुर्ग महिला राज लक्ष्मी लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर्ड श्याम यादव की पत्नी थी. श्याम यादव कुछ साल पहले ही चल बसे थे. इसके बाद से महिला अपने बेटे विशाल के साथ कैंट इलाके में रहती थी. कुछ दिन पहले वह काफी बीमार हो गईं और बुखार भी तेज आने लगा. बेटे विशाल को लगा कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. ऐसे में उनका इलाज कराने की जगह विशाल अपनी मां को बहन के घर के सामने छोड़ आया।
ताड़बंगलिया इलाके में रहने वाली महिला की बेटी और दामाद ने उन्हें घर में नहीं लिया. न ही उनका इलाज कराया. लाचार मां मजबूरी में सड़क के किनारे लेट गई. चिलचिलाती धूप में वह घंटों तक सड़क पर पड़ी रही. आसपास के लोगों ने महिला की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मिहला को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान ही महिला जिंदगी की जंग हार गई।
फिलहाल, पुलिस उपायुक्त के आदेश पर मृतक महिला के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की बात की जा रही है. डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार ने जानकारी दी है कि एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग बीमार मां को घर से बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद महिला के सड़क किनारे लेटे होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *