पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदेव सिंह यादव का निधन, सपाइयों में शोक की लहर
कानपुर
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदेव सिंह यादव का ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया. सीने में तेज दर्द होने के कारण वह पिछले कई दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती थे. उपचार के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. उनके निधन की सूचना मिलते ही सपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई।
तत्कालीन कानपुर जिले और वर्तमान में कानपुर देहात के रसूलाबाद कुर्सीखेड़ा उचीगदेवा गांव में 5 जून 1948 को जन्मे जगदेव यादव शुरू से ही समाजसेवा के कार्यों के चलते लोगों में लोकप्रिय रहे।
अखिलेश यादव की सरकार में जगदेव यादव श्रम संविदा बोर्ड के चेयरमैन बने और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी मिला. साल 1980 में कानपुर जिला दो भागों में बंटा और कानपुर देहात, नया जिला बना लेकिन जगदेव यादव ने नगर और देहात दोनों जिलों में अपनी सक्रियता बनाये रखी।
राष्ट्रीय लोकदल में खासी सक्रियता के चलते वर्ष 1990 में प्रदेश अध्यक्ष भी बने. वर्ष 1985 में कानपुर नगर की गोविंदनगर विधानसभा सीट और 1993 में कानपुर देहात की डेरापुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा।