व्यापारियों ने नेता श्याम बिहारी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि की अर्पित

लखनऊ

भारतीय जगत के व्यापारी नेता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा के निधन पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने वर्चुअल शोक सभा का आयोजन किया गया ।शोक सभा में उपस्थित सदस्यों ने दिवंगत नेता श्याम बिहारी मिश्रा को अश्रुपूरित आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए चेयरमैन सुमेर अग्रवाल ने कहा कि 1975 से 1980 के बीच में 3/7 सेल टैक्स की समाप्ति, व्यापारियों की प्रतिष्ठान में इंस्पेक्टर राज के छापे के खिलाफ पंडित ने संघर्ष छेड़ कर व्यापारियों को सम्मान का स्थान दिलाया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने कहां कि भाजपा के चार बार सांसद होने के बाद भी वह अपने को व्यापारी नेता मानते थे। अटल की सरकार में लोक सभा होने के बावजूद उन्होंने वैट के खिलाफ आंदोलन चलाया। मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि दिवंगत नेता श्याम बिहारी मिश्र की इच्छा थी, जिस तरह से शिक्षा जगत, स्नातक चुनाव होते है, उसी प्रकार व्यापारियों की समस्याओं के लिए के सरकार व्यापारी चुनाव कराएं ताकि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण हो सके। सभी सदस्यों ने अश्रुपूरित आंखों से अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्याम बिहारी मिश्रा व्यापार मंडल को एक माला में पिरो कर व्यापारियों को जोड़ने का कार्य किया है हम सभी संगठित होकर व्यापार मंडल को शक्तिशाली बनाएं यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।शोक सभा में उपस्थित सदस्यों ने तय किया कि सभी व्यापारी अपने घरों में शाम 7 बजे दीपक जला के मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करें।इस वर्चुअल सभा के अंत मे चेयरमैन सुमेर अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी ओम शंकर मिश्रा, युवा चेयरमैन राजीव आनंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता अग्रवाल, प्रमिला जयसवाल प्रांतीय मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह, हरिशंकर मिश्र, टीकमचंद सेठिया,मंत्री सुशील जायसवाल युवा नेता रमन मिश्रा महिला नगर अध्यक्ष ममता जिंदल, राहुल सिंह आदि ने 2 मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *