3 लाख की सुपारी देकर चाचा ने ऑटो चालक की कराई हत्या, किलर गिरफ्तार
आजमगढ़
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज में 6 दिन पहले ऑटो चालक की गला रेतकर हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने साजिशकर्ता ऑटो चालक के चाचा और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त को गत दिवस सुबह ही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दावा किया कि नवासा की जमीन को हड़पने के लिए ऑटो चालक की उसके ही चाचा ने सुपारी देकर हत्या कराया था।
ऑटो चालक सुनील गुप्ता जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के वनावे गांव का निवासी था। वह मऊ जिले के फरीदाबा गांव में नेवासा पर अपना मकान बनाकर रहता था। 25 अप्रैल को उसका शव जहानगांज के करियापार गांव में सड़क पर मिला था और उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हुई थीं। पुलिस ने छानबीन के बाद ऑटो चालक के चाचा दीनदयाल गुप्ता को मुरारपुर व एक व्यक्ति प्रवीण राय उर्फ डिम्पल को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि नेवासा की प्रापर्टी के लिए ऑटो चालक के चाचा ने प्रवीण राय उर्फ डिंपल राय को तीन लाख रुपये में अपने भतीजे सुनील की हत्या की सुपारी दी थी। प्रवीण राय ने इसके लिए अफजल नाम के एक व्यक्ति को चाकू व तमंचा देकर हत्या कराया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 70 हजार रुपये नकद भी बरामद किया। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने झाड़ी में खून से सना कपड़ा, बाइक, मोबाइल आदि सामान भी बरामद किया है।