अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
रुड़की। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कोतवाली परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अल्पसंख्यक समाज के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रविवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कोतवाली परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अल्पसंख्यक समाज के विभिन्न लोगों ने हिस्सा लिया। गोष्ठी में पहुंचे लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को पुलिस के सामने रखा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की। कार्यक्रम में दुर्गा मॉडर्न इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन छात्राओं में इंटरमीडिएट की गुलअफशा ने 96 प्रतिशत, मुस्कान ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। वहीं हाई स्कूल की छात्रा आशना ने 95.06 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। तीनों छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई है, जो कि सीधे उनके खातों में भेजी जा रही है। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे इंस्पेक्टर मंगलौर मनोज कुमार मैनवाल ने अपने संबोधन में अल्पसंख्यक समाज के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को शिक्षा की ओर और ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर एसएसआई दीप कुमार, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी, नंदकिशोर भट्ट, सोहन मेहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष चौधरी इस्लाम, भाजपा नेता जमीर हसन अंसारी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनीस अहमद गौड, आदेश जैन, जुल्फिकार अहमद, विनीत भाटिया, रईस अहमद, ऐजाज अहमद, अब्दुल रहमान, नसीम अहमद, विकास कुमार, संजीव कुमार, सरफराज अहमद और मोहम्मद राशिद आदि मौजूद रहे।