बनारस में होगा उपनिदेशक समाज कल्याण का अस्थि विसर्जन
मुरादाबाद
उपनिदेशक समाज कल्याण सरोज प्रसाद की अस्थियां बनारस में विसर्जित होंगी। गुरुवार को उनके भाई आलोक प्रसाद और आशीष प्रसाद ने सीएलगुप्ता मोक्षधाम पहुंचकर अस्थियां चुनी। दोपहर बाद परिजन मुरादाबाद से महाराजगंज के लिए रवाना हो गए।
मंगलवार को उपनिदेशक समाज कल्याण सरोज प्रसाद को सोनकपुर आफीसर्स हॉस्टल के कमरे से गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आक्सीजन लगाकर उनकी जान बचाने की कोशिश की गई लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। 52 वर्षीय उपनिदेशक की मौत की सूचना पर उनके दोनों भाई जिला महाराजगंज से मुरादाबाद पहुंचे। यहां विभाग के लोगों की मदद से उपनिदेशक के शव का सीएल गुप्ता मोक्षधाम में बुधवार शाम अंतिम संस्कार किया गया। डीडी समाज कल्याण के भाई आलोक प्रसाद ने बताया कि वैसे तो उनके परिवार में किसी की मृत्यु पर महाराजगंज के पास त्रिभुवानी घाट पर सारे काम संपन्न होते हैं लेकिन इस समय कोरोना के चलते नेपाल बार्डर बंद है। ऐसे में अब परिजन बहन की अस्थियों को बनारस में विसर्जित करेंगे। अस्थियों को लेने के बाद परिजन गुरुवार दोपहर बाद मुरादाबाद से महाराजगंज के लिए रवाना हो गए।