बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निकाली ध्वज यात्रा

काशीपुर। बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में नगर में ध्वज यात्रा निकाली गई। इस दौरान धार्मिक भजनों के साथ जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा। ध्वज यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शनिवार को मोहल्ला किला से ध्वज यात्रा शुरू हुई। इसमें विभिन्न संगठनों के साथ ही युवा धार्मिक पटके पहनकर शामिल हुए। यात्रा में शामिल लोग डीजे की धुन व श्रीराम के जयकारे लगा झूमते-गाते चल रहे थे। यात्रा में कई युवक रामभक्त हनुमान का भेष धारण कर शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने यात्रा में शामिल पंचमुखी हनुमान की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यात्रा मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, सुदामालाल स्कूल, माता मन्दिर रोड, कटोराताल रोड, चीमा चौराहा होते हुए रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान पहुंची। जहां हनुमान चालीसा के पाठ के साथ यात्रा का समापन किया गया। यहां भाजपा नेता दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, गगन कांबोज, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, लवीश अरोरा, गुरबक्श सिंह बग्गा, गंधार अग्रवाल, सचिन नाडिग, योगेश जोशी, विकास शर्मा खुट्टू, रविपाल, राजीव परनामी, दीपक अग्रवाल मैंथा, विकास अग्निहोत्री, विनीतचौधरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *