डोईवाला में 48 घंटे में दो चोरियां

ऋषिकेश। अज्ञातों ने डोईवाला क्षेत्र में महज 48 घंटे के भीतर चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दे दिया। रेशम माजरी में निर्माणाधीन मकान से अज्ञात लकड़ी और बोर्ड के दरवाजे ले उड़े। वहीं तेलीवाला में फेब्रिकेशन की दुकान से ड्रील और स्क्रैप का सामान चोरी किया गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक माजरीग्रांट निवासी छोटे पुत्र उमा सिंह ने शिकायत में बताया कि रेशम माजरी में उनका मकान बन रहा है। 24 जनवरी की रात को अज्ञात निर्माणाधीन मकान से लकड़ी और बोर्ड के पांच दरवाजे चुरा ले गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरी घटना अगले दिन यानी 25 जनवरी को तेलीवाला में हुई। जिसमें पीड़ित नदीम खान पुत्र इकबाल हसन निवासी तेलीवाला ने बताया कि अज्ञात दुकान से ड्रील मशीन और कीमती स्क्रैप का सामान ले गए हैं। इस मामले में भी पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस किया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज अज्ञातों की पहचान को खंगाले जा रहे हैं। दावा किया कि जल्द पहचान कर घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *