नाबालिग से छेड़छाड़ में पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज
विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि दो दिन पूर्व आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी को जबरन हाथ पकड़ लिया। आरोप लगाया कि आरोपी किशोरी को खींचकर और मुंह बंद कर गौशाला में ले गया। जहां आरोपी ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की है। कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाय। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच महिला एसआई नीमा रावत को सौंपी गयी है।