लंबी दूरी तय कर बदरीनाथ-हेमकुंड पहुंच रहे हैं यात्री
चमोली। बदरीनाथ हाईवे बाधित होने से हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को लम्बा रास्ता तय करना पड़ रहा है। यात्री टिहरी धनोल्टी सड़क से गुजरते हुए बदरीनाथ-हेमकुंड पहुंच रहे हैं। लम्बा रास्ता और मुख्य हाईवे बाधित होने से यात्रियों की संख्या में भी कमी देखी गई है ।
बारिश और भू-स्खलन और सड़क पर मलबा आने से चमोली जिले की 29 ग्रामीण और लिंक मार्ग अवरुद्ध हो गये हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि अवरुद्ध सड़कों को सुचारु करने का कार्य जारी है। हेलंग उर्गम सड़क पर बार-बार मलबा आने से उर्गम घाटी के दर्जनों गांवों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है। उर्गम घाटी के रघुवीर सिंह नेगी ने बताया कि सड़क बार-बार बाधित होने से जहां क्षेत्र के लोगों का आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है वहीं श्रद्धालु कल्पेश्वर जैसे प्रसिद्ध धाम में बड़ी मुश्किल से पहुंच रहे हैं।