समाल्टा से 29 अप्रैल को दसऊ के लिए प्रस्थान करेंगे चालदा महाराज
विकासनगर। वसंत पंचमी पर समाल्टा महासू मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में महाराज के समाल्टा से दसऊ प्रवास का कार्यक्रम तय हो गया। महाराज 29 अप्रैल को गर्भगृह से बाहर निकल कर दसऊ के लिए रवाना होंगे। डेढ़ वर्ष से कालसी ब्लाक के खत समाल्टा के समाल्टा गांव स्थित मंदिर में विराजमान छत्रधारी चालदा महाराज के 29 अप्रैल को समाल्टा से कालसी ब्लाक के खत पशगांव के दसऊ गाँव के लिए प्रस्थान करेंगे। महाराज के बजीर शांठीबील दीवान सिंह ने बताया कि महाराज के प्रस्थान की तिथि वसंत पंचमी पर तय हुई है। गुरुवार सुबह महाराज के देव माली द्वारा महाराज के प्रस्थान का समय तय किया गया है। बताया कि महाराज को लेने के लिए नराया और दसऊ गाव से ग्रामीण 28 अप्रैल को समाल्टा पहुंचेंगे। 29 अप्रैल को महाराज अपने छत्र और देवडोली के साथ गांव से प्रस्थान करेंगे और रात्रि खत बमटाड के नराया गांव में श्रीचंद तोमर के घर में प्रवास (रात्रि बागड़ी) करेंगे। 30 अप्रैल की सुबह खत पशगांव के दसऊ गांव के लिए प्रस्थान कर देर रात तक मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। बताया कि महाराज की यह यात्रा भी मोहना से समाल्टा की तरह ऐतिहासिक होगी। यात्रा में 30 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।