गुरुकुल विद्यालय का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ के साथ की गई। इस अवसर पर गुरुकुल के ब्रह्मचारी अविरल वर्मा कक्षा 12 ने ऋषि दयानन्द के व्यक्तित्व एवं दार्शनिक पक्ष को वैदिकता की कसौटी पर उत्तोलित कर रोचक ढंग से पेश किया। उक्त छात्र को मुख्याध्ष्ठिाता डॉ. दीनानाथ शर्मा और सभी प्राध्यापकों ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गुरुकुल के सहायक मुख्याधिष्ठाता डॉ. नवनीत परमार ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद का समग्र जीवन राष्ट्र कल्याण एवं समर्पण के रूप में दिखाई देता है। उन्होनें गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली को पुनः स्थापित कर समाज को नवसर्गतः प्रदान की। गुरुकुल के प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र शास्त्री, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. योगेश शास्त्री ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद एक ऐसे दर्पण है जिन्होंने अपने जीवन के दुर्गुणों अवगुणों को कल्याण मार्ग का पथिक पुस्तक में लिखकर समाज के सामने एक नया अध्याय प्रस्तुत किया। उनकी गुरुकुल शिक्षा प्रणाली लॉर्ड मैकाले की शिक्षा का पुरजोर उत्तर था। इस दौरान पीटीआई लोकेश शास्त्री, जितेन्द्र कुमार वर्मा, अशोक कुमार आर्य, डॉ. हुकमचन्द, अश्वनी कुमार, अमर सिंह, ब्रजेश कुमार, वेदपाल सिंह, लोकेश शास्त्री, अशोक कुमार, अमित कुमार, राजकमल, दीपकमल, विजय कुमार, धर्म सिंह, गौरव कुमार, सज्जन सिंह, धीरज दत्त कौशिक आदि उपस्थित रहे।