चारधाम यात्रा में हाईवे पर पुलिस रहेगी सक्रिय: एसएसपी
नई टिहरी। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि टिहरी पुलिस ने चारधाम यात्रा तैयारियां पूरी कर ली हैं। राजस्व का बड़ा हिस्सा पुलिस को मिल जाने और स्टाफ की कमी के बाद भी यात्रा तैयारी मजबूत है। चारधाम यात्रा के लिए बाहर से आने वाले यात्रियों व पर्यटकों की टिहरी पुलिस यात्रकाल में पूरी मदद करेगी।
एसएसपी भुल्लर ने बुधवार को यात्रा तैयारियों को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल में 6 एसडीआरएफ की सब टीम काम करेंगी। 2 आपदा चौकियों में जाजल और बछेली खाल चलाई जाएगी। इसके अलाव सीजनल चौकी चिरबटिया का संचालन यात्रा शुरू होने से दो सप्ताह पूर्व किया जाएगा। चारधाम यात्रा के लिए जो पंजीकरण किए जा रहे हैं। बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के पंजीकरण का निरीक्षण तपोवन के समीप व गंगोत्री व यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के पंजीकरण का निरीक्षण भद्रकाली पुलिस चौकी के सामने सुनिश्चित किया जाएगा।
यात्रा के दौरान आपदाओं से निपटने के लिए आपदा उपकरणों की रिर्हसल पुलिस ने कर ली है। इसके अलावा जल पुलिस को भी यात्राकाल में मजबूत करने के लिए प्रभावी उपकरणों की व्यवस्था की गई है। डीएम डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में हर माह आयोजित होने सड़क सुरक्षा की बैठक में ब्लैक स्पाट चयनित कर सड़कों को गड्ढा व दुर्घटना मुक्त बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। दुर्घटनाओं को देखते हुए राजमार्ग वाले हिस्सों पर पुलिस की सक्रियता यात्रकाल में तेज की जाएगी।