बेहतर मॉडल बनाने पर छात्रों को पुरस्कृत किया

नई टिहरी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एनटीआइएस पैन्यूला में छात्रों के बीच विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। बीते मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला में कक्षा एक से लेकर 12 तक के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में छात्रों की ओर से विभिन्न मॉडल एआई टैक्नालॉजी पर आधारित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चंबा अनीनाथ, सीआरसी आनन्द पैन्यूली, टीएचडीसी आईएचईटी की डीन डॉ. रमना त्रिपाठी तथा विद्यालय प्रबंधक जेएस जॉली ने छात्रों द्वारा लगाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों के बौद्धिक स्तर का पता चलता है, वहीं छात्रों को भी अन्य साथियों से बहुत कुछ सिखाने का मौका मिलता है। विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय में छात्रों के रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने के लिये प्रत्येक वर्ष छात्रों के बीच विज्ञान प्रदर्शनी करवाई जाती है, ताकि बच्चों की प्रतिभा का भी पता चल सके। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों ने अटल टिंकरिंग लैब से अपने विज्ञान मॉडलों को तकनीकी रूप से संबद्ध किया गया है। अभिभावकों ने भी विज्ञान प्रदर्शनी में शिरकत कर छात्रों द्वारा बनाए गए माडलों को देखा। मौके पर अटल टिंकरिंग लैब संयोजक आशीष चौहान, देवाशीष उनियाल, शांतनु स्वरूप, राहुल चमोली, राहुल गैरोला, प्रीति भट्ट, मीना कंडारी, अवंतिका तोपवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *