सात स्वास्थ्य कर्मियों को मिली नियुक्ति

अल्मोड़ा। चौखुटिया में प्रदेश सरकार की नौकरियों में पारदर्शिता कार्यक्रम के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर जुकानोली चित्तलेश्वर, मासी, महाकालेश्वर, कब्डोला, खड़कतया जौरासी केंद्रों में सात महिला स्वास्थ्य कायकत्रियां (एएनएम) की नियुक्ति हुई। भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर सरकार की पारदर्शिता को बताते हुए नौकरियों में चल रही धांधली को अफवाह बताया। साथ ही सही चयन प्रकिया के तहत नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र संगेला, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उत्तम पटवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूरन संगेला, कुलदीप आर्या, नवीन नैनवाल, खुशाल सिंह, वीरेंद्र कठायत, मोहन मेहरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *