फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है मामला, पति ने दिया तलाक का आवेदन
भोपाल,
फैमिली कोर्ट में विचाराधीन एक मामले में पति किसी भी कीमत पर पत्नी से छुटकारा चाहता है। पति का मत है कि वह पत्नी के क्रूर व्यवहार से तंग आ गया है और चाहता है कि दोनों अलग हो जाएं। हालांकि, पांच साल से चल रहे मामले में पत्नी तलाक के लिए राजी नहीं। मामले में पति ने अब भाई वेलफेयर संस्था को अपनी व्यथा बताई है। पति के मुताबिक पत्नी शक और गुस्से के चलते उसे रात-रात भर घर से बाहर रखती थी। यह उस पर अत्याचार था। इसी सं तंग आकर उसने तलाक का केस लगाया, लेकिन कोर्ट ने अब तक इसे क्रूरता स्वीकार नहीं किया है। और उसे तलाक नहीं मिल पाया है। मामले में पति का कहना है कि वह आए दिन कोर्ट के खर्च से परेशान है। यही नहीं मायके में बैठी पत्नी वहां से भी उसकी जासूसी करवाती है। आए दिन मानसिक प्रताडऩा देती है।