गुरुड़ाबांज तहसील परिसर में लगे बहुउद्देशीय शिविर में 38 शिकायतें दर्ज
अल्मोड़ा। सरकार के एक साल पूर्ण होने पर ‘एक साल नई मिसाल के तहत मंगलवार को जागेश्वर विस के गुरुड़ाबांज तहसील परिसर में बहुद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा गया। शिविर में कुल 38 शिकायतें दर्ज की गई। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, विधायक मोहन सिंह मेहरा समेत अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित में कार्य करने वाली सरकार है, ,सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर राज्य का विकास कर रहीं है। विधायक मेहरा ने भी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और लोगों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने शिविर में आई शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करने के संबंधित अधिकारियों को को निर्देश दिए। शिविर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य देवकी देवी, डीके जोशी, डीडीओ केएन तिवारी समेत आदि मौजूद रहे।