खाराखेत जाकर आजादी के सेनारियों को किया याद
देहरादून। शहीद मेजर दुर्गामल्ल मेमोरियल ट्रस्ट ने दून से करीब 18 किलोमीटर दूर खाराखेत जाकर नमक कानून तोड़ने वाले आजादी के सेनानियों को याद किया। विधायक सहदेव पुंडीर स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। महात्मा गांधी नमक सत्याग्रह आंदोलन स्मारक स्थल खाराखेत झाझरा रेंज में ट्रस्ट की ओर से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, विशिष्ट अतिथि झाझारा रेंज के रेंजर जितेंद्र सिंह गुसाईं, गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा, ट्रस्ट की अध्यक्षा कमला थापा ने स्मारक स्थल में महात्मा गांधी, खाराखेत नमक सत्याग्रही खड़क बहादुर सिंह बिष्ट एवं उनके साथियों के स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कमला थापा ने सभी अतिथियों को खादी पहनाकर स्वागत किया। गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने खाराखेत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दून से 18 किलोमीटर दूर खाराखेत गांव में भी 1930 नमक कानून के विरोध में खड़क बहादुर सिंह बिष्ट व उनके साथियों ने नून नदी में नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी। खाराखेत भले ही सरकारी उपेक्षा झेल रहा हो पर ये जनमानस के लिए प्रेरणास्रोत स्मारक है। सेनानियों ने 07 मई 1930 को दुबारा नून नदी में नमक बनाया और दून के टाउन हॉल में नमक बेचते हुए अपनी गिरफ्तारी दी। इस अवसर पर संस्था के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों व मीनू आले ग्रुप के बाल कलाकारो ने नृत्य प्रस्तुति दी। संचालन देविन शाही ने किया। मौके पर आनंद थापा, मधुसूदन शर्मा, प्रेम क्षेत्री, अनिता क्षेत्री, श्याम राना, देवमाया गुरुंग, पुष्पा क्षेत्री, पूनम गुरुंग, विनिता खत्री, राजेंद्र गुरुंग, शमशेर थापा, शेरजंग राना, अनिल थापा, मोहन क्षेत्री, उदय ठाकुर, संजय थापा, दीपक राई आदि मौजूद थे।