मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर ग्रामीणों में आक्रोश
श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत भल्लेगांव से सिरणी गांव, सुनार गांव और दंदेली गांव को जोड़ने वाले लिंक मोटरमार्ग के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। इस मौके पर ग्रामीणों ने बैठक आहुत कर जल्द निर्माण कार्य शुरू न होने पर आंदोलन के साथ ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट ने कहा कि भल्लेगांव-जामणीखाल मोटरमार्ग से सुनारगांव सिरणी गांव और दंदेली गांव के ग्रामीणों की सुविधा के लिए 15 वर्ष पूर्व उक्त लिंक मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था, लेकिन आज तक उक्त लिंक मोटर मार्ग का लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर द्वारा न तो अधिग्रहण किया गया न ही इसका एलाइनमेंट ठीक कर डामरीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया। जिसके कारण उक्त मोटर मार्ग खस्ताहाल है पड़ा हुआ है। पूर्व सैनिक ऋषिराम रतूड़ी ने कहा कि उक्त लिंक रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं और धूल मिट्टी कीचड़ के कारण ग्रामीणों को उक्त रोड पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में अजीत बंगवाल, कनक लिंगवाल, जगतराम बंगवाल, विजय सिंह लिंगवाल, माधवानंद, सुभाष लिंगवाल, रघुवीर सिंह, आनंद प्रसाद बलूनी, नेत्र सिंह, यशोदा रतूड़ी, बीना लिंगवाल, चंद्रकला देवी, पूर्व प्रधान मकान सिंह, पूर्व प्रधान सुषमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।