संतों से माफी मांगें कांग्रेस विधायक: प्रमोद
हरिद्वार। विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज ने कांग्रेस विधायक की ओर से धर्मस्थल को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है। उन्होंने संतों से माफी मांगने की मांग की। राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि ने कहा कि विधायक पद की गरिमा को कायम रखने के लिए विधानसभा में शपथ दिलाई जाती है। विधायक बनाने में सभी धर्म के मानने वाले लोगों का भूमिका होती है। इस मौके पर शिव शंकर गिरि, सीमा गिरि, धीरज गिरि, मनोज गिरि, कमेश गिरि, मिथलेश गिरि, संगीता गिरि, अमित गिरि, प्रदीप गिरि ने विरोध जताया।