बदरीनाथ हाईवे चौड़ीकरण के अवशेष कार्यों को जल्द पूरा करें : डीएम
चमोली। चमोली जिले में आल वेदर सड़क योजना में हाईवे चौड़ीकरण के कार्य समेत बीआरओ तथा रेल विकास निगम से संबंधित भूमि अधिग्रहण, वन भूमि एवं सिविल भूमि हस्तांतरण, सड़क चौडीकरण के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिये। जिला अधिकारी ने कहा कि भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए योजनाओं के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाय । राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर कमेडा से हेलंग तक 54 स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण के शेष कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को निर्देशित किया कि समय सीमा निर्धारित करते हुए सड़क चौडीकरण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। समीक्षा बैठक में बताया गया 24 प्रकरणों में प्रतिकर दिया जाना है। जिला अधिकारी ने सभी प्रकरणों में प्रतिकर का शीघ्र भुगतान करने के आदेश दे दिए हैं । आर्बिट्रेशन वाले लंबित प्रकरणों में दिए गए निर्णयों के अनुसार त्वरित कार्रवाई की भी बात रखी गयी। बीआरओ को सिमली-ग्वालदम मोटर मार्ग विस्तारीकरण हेतु शेष 5 गांवों में जांच सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा कराते हुए प्रारंभिक अधिसूचना शासन को प्रेषित कराने के निर्देश दिए गये। प्रभावितों का खाता नंबर लेकर अवशेष प्रतिकर का भुगतान करने के आदेश जिला अधिकारी ने दिये। बगोली नाला पर नवनिर्मित पुल के निर्माण से प्रभावित भवनों का अधिग्रहण भू-अर्जन अधिनियम के तहत प्रस्ताव उपलब्ध कराने रेल विकास निगम को ग्राम सिंवाई लंगाली एवं कोलड़ा में निजी नाप भूमि का प्रतिकरण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने एनटीपीसी और टीएचडीसी द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता अंकित कुमार, राजेश कुमार, बीआरओ के सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह, टीएचडीसी के ओएसडी आरएन सिंह, जीएम अजय वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।