सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में जनता का सहयोग जरूरी: गामा
देहरादून। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। लोगों से अपील है कि वह घरों का कूड़ा सफाई वाहनों में ही डालें और प्लास्टिक का काम से कम इस्तेमाल करें। यह बात रविवार को स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान के तहत मोथरोवाला में सफाई कार्य के दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कही। मेयर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक प्राप्त करने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। इस दौरान स्थानीय पार्षद मामचंद, खेम पाल सिंह, नवीन छेत्री, विनोद पुंडीर, हेमा परिहार, विनोद रांघड़, आशीष रांघड़, सफाई इंस्पेक्टर आदि मौजूद थे।