आंगनबाड़ी केंद्रों में एक माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश हो
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में एक माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश देने की मांग की है। मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रोशनाबाद पहुंचकर डीएम से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकत्री ममता बादल ने बताया कि जिले में भीषण गर्मी का असर आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। गर्म हवाओं के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। सरकार ने गर्मियों में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय में एक माह ग्रीष्म कालीन अवकाश दिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे बच्चों का स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संघ की मांग है कि सुरक्षा के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 दिनों का ग्रीष्म अवकाश दिया जाए। इस मौके पर वैशाली खत्री, उर्मिला, सारिका, संयोगिता, रुकमणी, आशा, पूनम, कविता आदि कार्यकत्री शामिल रही।