लक्ष्मी नारायण घाट पर की गंगा आरती
रुड़की। स्पर्श गंगा की टीम ने गंगनहर किनारे लक्ष्मी नारायण घाट पर मां गंगा की आरती की। टीम में शामिल महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई। टीम में शामिल सावित्री मंगला ने बताया कि स्पर्श गंगा टीम ऋषिकेश से मां गंगा की आरती का प्रशिक्षण प्राप्त कर कर लौटी है। कमला कैंथौला और पुष्पा बुड़ाकोटी ने मां गंगा की आरती परंपरा के तहत किस तरीके से की जाती है, इस बारे में महिलाओं को जानकारी दी। इसके बाद मां गंगा की आरती विधि-विधान के साथ की गई। इसके साथ ही घाट पर मौजूद लोगों को गंगा आरती का महत्व बताया। मां गंगा की साफ सफाई और घाटों को साफ रखने के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।