मसूरी में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
देहरादून। पर्यटन नगरी मसूरी में शनिवार दिनभर मौसम बदलता रहा। सुबह घना कोहरा छाया रहा। इसके बाद घने काले बादल छाने से मसूरी में अंधेरा सा छाने के साथ बारिश शुरू हुई। इस दौरान लोग वाहनों की लाइट जलाकर चलते नजर आए। दोपहर बाद तीन बजे से आसमान से बादल छंटने शुरू हुए और मसूरी में हल्की धूप खिल आई। हालांकि शाम को एक बार फिर कोहरा छा गया। वीकेंड पर मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ भी इस मौसम का मजा ले रही है। पंजाब से आई पर्यटक रागनी ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है लेकिन यहां पर मौसम काफी ठंडा है जिसका वे परिवार के साथ आनंद उठा रही हैं। उन्होंने आने वाले पर्यटकों से निवेदन किया कि वे पर्यटन नगरी मसूरी जरूर आएं और यहा के सुहाने मौसम का लुफ्त उठाएं।