वीकेंड पर मसूरी हुई पैक, जाम से जूझते रहे लोग
देहरादून। वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों से पैक हो गई है। यहां शनिवार दिन से ही सड़कों पर जाम की स्थिति रही। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे पिक्चर पैलेस से लंढोर बाजार जाने वाले मार्ग पर लोग जाम से जूझते रहे। यही स्थिति पिक्चर पैलेस से मैंसानीक लॉज बस स्टैंड तक रही। किताबघर से लेकर पेट्रोल पंप तक भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि वीकेंड पर मसूरी पैक हो गई है। कहा कि मौसम सुवाहना होने की वजह से पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी का रुख कर रहे हैं। शनिवार को कैंपटी फॉल, कंपनी गार्डन, मसूरी झील, भट्टा फॉल सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ जुटी रही।
इधर, सीओ मसूरी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि कैंपटी-यमुनोत्री, कंपनी गार्डन जाने वाले पर्यटक वाहनों को गजी बैंड से भेजा जा रहा है। साथ ही जिनकी मसूरी में बुकिंग है उन्हें सीधे मसूरी भेजा जा रहा है। बताया कि गांधी चौक पर एक वाहन के खराब होने की वजह से मसूरी-देहरादून मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। इस वाहन को क्रेन से हटाने के बाद यातायात को सुचारु किया गया।