वृद्धा ने गटका जहर, हालत बिगड़ी
बागेश्वर। कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बैसानी गांव की एक वृद्धा ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डाक्टरों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है। बैसानी गांव निवासी 58 वर्षीय गोविंदी देवी ने घर में रखा जहर गटक लिया। परिजनों ने बताया कि घर में कोई विवाद भी नहीं था। डा. साक्षी ने बताया कि वृद्धा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।