गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में धमाका
नई टिहरी। श्रीनगर-गडोलिया मोटरमार्ग पर काण्डीखाल के पास इंडेन गैस सर्विस के ट्रक में अचानक धमाका होने से ट्रक में आग लग गई। जिससे ट्रक में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर नष्ट हो गए। दुर्घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार प्लांट से घनसाली इंडेन गैस एजेंसी के लिए करीब 280 सिलेंडर लेकर आ रहा एक ट्रक श्रीनगर से सुबह घनसाली के लिए चला था। जहां काण्डीखाल पहुंचते ही अचानक जोर का धमाका हुआ और गैस सिलेंडर एक-एक कर भारी विस्फोट के साथ हवा में उछलने लगे। इस बीच चालक व परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन सिलेंडर व ट्रक पूरी तरह नष्ट हो गए। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना घनसाली स्थित गैस एजेंसी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एजेंसी के प्रबंधक तोताराम भट्ट ने बताया कि हादसे के कारण का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी तथा इस संबंध में बीमा कंपनी को भी सूचित कर आवश्यक कार्यवाही के लिए अनुरोध किया जाएगा।