नैनीताल(आरएनएस)। भवाली-अल्मोड़ा एनएच पर सोमवार शाम रातीघाट में बोलेरो और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार चेतन पांडे पुत्र केवल पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया। बोलेरो चालक उसे सीएचसी गरमपानी ले गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।