श्रीनगर में भगवान राम की निकली भव्य झांकी
श्रीनगर गढ़वाल
श्री आदर्श रामलीला समिति श्रीनगर के तत्वावधान में 124 वर्षों से चली आ रही ऐतिहासिक रामलीला में पुरुषोत्तम राम के अयोध्या वापसी पर भव्य झांकी निकाली गई। इस मौके पर हनुमान मंदिर से नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची जहां झांकी का भव्य स्वागत किया गया। लीला में भरत मिलाप के प्रसंग का भावपूर्ण मंचन किया गया। रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद राम और लक्ष्मण सीता के साथ पुष्पक विमान से वापस अयोध्या लौटते हैं। अयोध्या पहुंच कर राम सबसे पहले अपने अनुज भरत से भेंट करते हैं। बुधवार को हनुमान मंदिर से राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न, सीता और हनुमान की भव्य झांकी मुख्य मार्गों से रामलीला मैदान पहुंची। जहां भगवान राम का भव्य स्वागत किया गया। पूजा अर्चना और आरती के बाद भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया। रावण वध और लंका विजय के बाद जब राम, लक्ष्मण और सीता के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या वापस आते हैं। इस मौके पर श्री आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा, उपाध्यक्ष देवेंद्र मणि मिश्रा, सचिव दीपक उनियाल, सुजीत अग्रवाल, दिनेश असवाल, हरी प्रसाद उनियाल, बुद्धिबल्लभ उनियाल, जयदेव सडाना, टीसी थपलियाल, विपिन गौतम, ओपी गोदियाल, अतुल उनियाल,अमित असवाल, आकाश अग्रवाल, हिमांशु बहुगुणा, इंकुश आदि मौजूद थे।