जानवर से टकराकर घायल हुए युवक ने तोड़ा दम
काशीपुर। पखवाड़े भर पूर्व जानवर से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। दिल्ली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मोहल्ला दिल्ला सिंह निवासी अमन (24) पुत्र शंकर 15 दिन पूर्व बाइक से मुरादाबाद जिले के ग्राम ढकिया डिलारी में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। रास्ते में अचानक जानवर आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजन उसे उपचार को दिल्ली ले गए थे, जहां बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव घर लाए जाने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक युवक की दो साल पहले शादी हुई थी।