नाबालिग किशोरी को अगवा कर जबरन बनाया शादी का दबाव
काशीपुर
एक व्यक्ति ने युवक पर मदरसा में तालीम हासिल करने गई नाबालिग पुत्री को बहलाकर ले जाने और जबरन निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विजयनगर, नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री दीने तालीम हासिल करने के लिए थाना साबिक स्थित मदरसे में जाती थी। वहां पर मदरसे के जिम्मेदार व देखरेख करने वाले फैसल पुत्र जहूर निवासी महुआखेड़ागंज आते जाते उसकी पुत्री को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करते थे। उसकी पुत्री ने डर की वजह से कोई भी बात घर पर नहीं बताई। इस कारण आरोपी के हौसले बुलंद हो गए। कहा कि 4 अक्तूबर को उसकी पुत्री मदरसे में गई थी। जहां फैसल उसकी पुत्री को डरा धमकाकर दोपहर अपनी बाइक पर बैठाकर अपने चाचा के घर लक्ष्मीपुर पट्टी ले गया। वहां पहले से मौजूद फैसल की मां शमा, पिता जहूर, बहन अर्शी, भाई बिलाल व जसपुर निवासी बहनोई आदिल मौजूद थे। आरोपियों ने उसकी बेटी का निकाह फैसल के साथ जबरन करने का प्रयास किया। उसकी पुत्री ने निकाह करने से मना कर दिया। तब आरोपियों ने उसकी पुत्री को बदनाम करने तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।