ससुरालियों ने विवाहिता से की मारपीट, पति ने दिया तीन तलाक
काशीपुर
विवाहिता ने ससुरलियों पर दहेज के लिए मारपीट करने तथा पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुंडा थाना क्षेत्र के गांव कुंडा निवासी राबिया परवीन पुत्री भूरा ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसकी शादी 15 मई 2020 को आसिफ पुत्र अयूब निवासी कुंडा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति आसिफ, ससुर अयूब, सास रहीसा, नंद आशिया, नरगिस और जैनब खुश नहीं थे। वह दहेज के लिए उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। वर्ष 2021 में उसे ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद पंचायत में समझौते के बाद वह दोबारा अपने ससुराल में रहने लगी। आरोप है कि 11 अक्तूबर की सुबह उसकी ननद आशिया, नरगिस और जैनब ने उसके कमरे में ताला लगा दिया। इसके बाद पति, ससुर अयूब, सास रईसा, देवर अजीम ने गाली गलौज कर मारना पीटना शुरू कर दिया और उस पर तलवार से भी हमला किया। इससे वह घायल हो गई। इसके बाद ससुराल वाले मरा समझकर वहां से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसने अपने भाई और मां को सारी घटना बताई। इसके बाद वह कुंडा थाने आए और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस के कहने पर वह मेडिकल के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान कुंडा चौराहे पर उसके पति ने उसको रोक लिया और तीन तलाक देकर चला गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपों की जांच कर रही है।