एक महीने से गायब युवती का नहीं लगा सूराग
जौनपुर,
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महीने भर से लापता युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। उसकी मां ने पड़ोसी गांव की एक महिला समेत तीन आरोपितों पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। 19 वर्षीय युवती गत 20 जनवरी को रहस्यमय स्थिति में लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला। युवती की मां ने पड़ोसी गांव परासिन निवासी अभिषेक चौहान, उसके पिता सुरेश चौहान व बहन अंजलि पर आरोप लगाया है कि तीनों उसकी बेटी को घुमाने के बहाने ले गए और अगवा कर कहीं छिपा दिए। यह भी आरोप लगाया कि बेटी के बारे में पूछने पर आरोपितों ने अपशब्द कहे और जान से मार डालने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध पीडि़ता ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। गायब युवती के स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने कहा कि चुनाव के कारण पुलिस फोर्स की कमी है। इसी वजह से गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
00