एसआई डिस्पेंसरी शिफ्ट न होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त

विकासनगर

सेलाकुई नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ईएसआई की डिस्पेंसरी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। स्थानीय लोग लंबे समय से डिस्पेंसरी को हटाने की मांग को लेकर मुखर रहे। क्षेत्रीय विधायक व एसडीएम विकासनगर ने तब ग्रामीणों को आश्वासन देने के साथ ही ईएसआई को डिस्पेंसरी अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद डिस्पेंसरी अन्यत्र शिफ्ट नहीं हुई। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
सेलाकुई स्थित ईएसआई की डिस्पेंसरी पॉश एरिया में है। डिस्पेंसरी के बाहर सड़क काफी संकरी है। डिस्पेंसरी के समीप कहीं भी वाहनों की पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं है। जिससे डिस्पेंसरी आने वाले लोगों के वाहन संकरी सडक पर ही पार्क कर देने से आने जाने वाले आसपास के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडता है। जिसके चलते लंबे समय से लोग डिस्पेंसरी को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार डिस्पेंरी के बाहर धरना प्रदर्शन किये। एक माह पूर्व कई दिनों तक डिस्पेंसरी पर तालाबंदी कर लोगों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिसके बाद विधायक सहदेव सिंह पुंडीर व विकासनगर के एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर डिस्पेंसरी को हटाने के आदेश दिए थे। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी डिस्पेंरी नहीं हटी। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वीरसिंह रावत, मनवरसिंह, शूरवीरसिंह चौहान, राजेंद्र प्रसाद बलूनी, विजयपाल बर्तवाल, भगत सिंह राठौर व बलवीर सिंह गुसाईं आदि ने तत्काल डिस्पेंसरी को शिफ्ट न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि जल्दी डिस्पेंसरी को हटाने के निर्देश देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *