कार और स्कूटर की टक्कर, दो पक्षों में मारपीट
विकासनगर
नगर के पॉश इलाके अस्पताल रोड पर कार और स्कूटर की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इससे दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक और मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के दोनो लोगों के बीच जमकर लात घूंसे चले। मंगलवार को करीब एक बजे एक व्यक्ति अपनी कार में परिजनों को लेकर अस्पताल जा रहा था। तभी सामने से स्कूटर सवार युवक आ गया। स्कूटर की टक्कर कार को लग गई। जिससे दोनों पक्ष कार सवार और स्कूटर सवार के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर हाथापाई हो गयी। लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन मामला अधिक बढ़ गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चीता पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मारपीट छुडाकर मामले को शांत किया। पुलिस दोनों आरोपियों को पुलिस चौकी ले गयी। जहां दोनों पक्षों के परिजनों के पहुंचने के बाद आपस में समझौता हो गया। चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई न करने का समझौता पत्र पुलिस को सौंप दिया।