महिला से एक लाख के जेवर ठगे
जौनपुर,
सपा महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष तारा त्रिपाठी को मंगलवार को ठगों शिकार बना लिया । दो उचक्के कलेक्ट्रेट परिसर में उन्हें रूमाल सुंघाकर सम्मोहित करने के बाद करीब एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण व कीमती मोबाइल फोन लेकर चंपत हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे उचक्कों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। गौराबादशाहपुर कस्बा निवासी तारा त्रिपाठी किसी कार्य से जिला कोषागार कार्यालय जा रही थीं। ई-रिक्शा से उतरकर करीब 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करते ही उनके पास दो युवक पहुंचे। पूछा यहां कोई बैंक है। उन्होंने कहा नहीं पता। इसी दौरान दोनों ने उनके चेहरे पर रूमाल दो बार लहराया। वह कोषागार गईं तो छुट्टी का पता चला। वहां से निकलकर ज्योंही सडक़ पर आईं फिर दोनों युवक उनके पास आकर अगल-बगल चलने लगे। इसी दौरान बातों-बातों में उनके कहने पर तारा त्रिपाठी ने सोने की चार अंगूठियां, चेन, लाकेट, झुमका और मोबाइल फोन दोनों को दे दिया। जेसीज चौराहा पहुंची तो वहां बेसुध सी अवस्था में किसी आटो रिक्शा चालक से कहा कि उनका मोबाइल फोन खो गया है। वह उन्हें सिपाह पड़ाव तक छोड़ दे। सिपाह पड़ाव पहुंचने के बाद उन्हें होश आया तो पता चला कि उनके शरीर पर मौजूद सभी आभूषण गायब हैं। घर जाकर उन्होंने आपबीती बताई। परिजन उन्हें लेकर सिविल लाइन पुलिस चौकी आए। चौकी प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी। वह उन्हें साथ लेकर उचक्कों की तलाश में रास्ते में स्थित प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने लगे। फुटेज में शेषपुर तिराहा के पास सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी तक उचक्के अगल-बगल चलते दिखे। इसके बाद उनका पता नहीं चला। उन्होंने लाइन बाजार थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। शहर में इनदिनों उचक्कों का ऐसा गिरोह सक्रिय है जो इसी तरह से लोगों को सम्मोहित कर जेवर व नकदी उड़ा ले रहा है।
00