आईआईएम काशीपुर ने किसानों को दी बाजार की जानकारी
काशीपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषि व्यवसाय व निर्यात प्रोत्साहन को लेकर आयोजित कार्यशाला में किसानों को कृषि उत्पादों के विपणन के लिए बाजार की जानकारी दी गई। बुधवार को आईआईएम में आयोजित कार्यशाला में प्रो. वैभव भमोरिया ने कृषि उत्पादों के विपणन के साथ ही सेंसर आधारित तकनीक के बारे में जानकारी दी। कहा कि केवल उत्पाद के बजाय संपूर्ण मूल्य शृंखला का विकास लक्ष्य होना चाहिए। किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) ने अपनी सफलता की कहानी साझा की। साथ ही एफपीओ को बढ़ावा देने और उनके प्रोडक्ट बाजार से जोड़ने की योजनाएं और अनुभव प्रस्तुत किए। कृषि वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र क्वात्रा ने प्राकृतिक कृषि पद्धतियों के मूल सिद्धांतों, विज्ञान और प्रक्रियाओं को समझने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। फीड के सीईओ रामकुमार ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य कृषि छात्रों में कृषि के विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में उद्यमिता विकास एवं विपणन प्रबंधन पर जानकारी एवं कुशलता प्रदान करना है।