दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि उत्पादकों के खातों में हस्तांतरित
हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहाकारी संघ ने दो करोड़ की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि उत्पादकों के खातों में हस्तांतरित कर दी है। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया नैनीताल जिले को विभिन्न योजनाओं में कुल 9 करोड़ 80 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। उक्त धनराशि के सापेक्ष दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन मद में 2 करोड़ की धनराशि दुग्ध उत्पादकों के बैक खातों में हस्तांतरित करा दी गई है। कहा, जून व जुलाई की धनराशि के सापेक्ष राशि रक्षा बंधन तक उत्पादकों को उपलब्ध करा दी जाएगी। बोरा ने सरकार की ओर से पूरे प्रदेश को जारी 15 करोड़ 33 लाख बजट के सापेक्ष आधे से अधिक की धनराशि नैनीताल जिले को मिलने पर सीएम व दुग्ध विकास मंत्री का आभार जताया है। इस दौरान सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिह, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, मोहन जोशी, संजय भाकुनी रहे।