जनहित के मुद्दों पर नींद सोई सरकार : साहू
हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, अग्निवीर योजना, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर राज्य सरकार नींद में सोई है। जनता की पहुंच से सब्जियां, टमाटर, मसाले सब दूर हो रहे हैं। दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। साहू ने मांग की कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के वीआईपी का नाम जल्द उजागर किया जाए। विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को युवा कांग्रेस सचिवालय का घेराव करेगी।