13 सितंबर को राज्य परिषद के लिए होगा मतदान

चेन्नई।

तमिलनाडु में उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. राज्य परिषद के लिए मतदान अगले महीने यानी सितंबर में कराने की घोषणा की गई है. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मतदान की तारीख 13 सितंबर निर्धारित की गी है. चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य परिषद में एक सदस्य मोहम्मदजान के आकस्मिक निधन के बाद एक पद खाली पड़ा हुआ है. पूर्व मंत्री और तेजतर्रार नेता मोहम्मदजान का लंबी बीमारी के बाद 23 मार्च को निधन हो गया था. वे 72 वर्ष के थे. मोहम्मदजान पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे.
आयोग ने शेड्यूल के मुताबिक खाली जगह को भरने के लिए तमिलनाडु से राज्य परिषद के लिए उप-चुनाव कराने का फैसला लिया है. आयोग ने जानकारी दी है कि अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की जाएगी. नामांकन भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त होगी. नामांकन की जांच के लिए 1 सिंतबर की तारीख निर्धारित की गई है. जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 3 सिंतबर होगी. चुनाव के लिए मतदान 13 सितंबर को होगा. मतदान करने का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है.
चुनाव आयोग ने बताया कि वोटों की गिनती भी मतदान वाले दिन ही यानी 13 सिंतबर को शाम 5 बजे से होगी. कोरोना महामारी के बीच हो रहे चुनाव की प्रक्रिया में कोई बाधा पैदा ना हो, इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि चुनाव से जुड़ी हर एक्टिविटी के दौरान हर एक व्यक्ति को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *