मैनिट में हॉस्टल के लिए फीस तय, एक सेमेस्टर के साढ़े 25 हजार लगेंगे
भोपाल।
मैनिट में बिना मेस चार्ज की हॉस्टल फीस तय कर दी गई है। पीएचडी स्कॉलर्स, एमटेक और एम प्लान के सेकंड इयर के छात्रों को रिसर्च वर्क पूरा करने के लिए यहां रहने की अनुमति दी गई है। छात्रों को हॉस्टल नंबर 11 और छात्राओं के लिए होस्टल नंबर सात है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को सिंगल सीटेड रूम दिया गया है। इसके लिए फीस 25500 रुपए तय की गई है। इसमें हॉस्टल कॉशन मनी के पांच हजार रुपए भी शामिल हैं। यह फीस वर्तमान सेमेस्टर के लिए निर्धारित की गई है।